महानतम अभिनेत्री सुचित्रा सेन का निधन

छुपा लो यूं दिल में प्यार मेरा कि जैसे मंदिर में लौ दीये की

बंगला फिल्मों की महानतम अभिनेत्री सुचित्रा सेन का लंबी बीमारी के बाद 82 साल की उम्र में आज कोलकाता के एक नर्सिंग में निधन हो गया। सुचित्रा जी ने देवदास, मुसाफिर, चंपाकली, बम्बई का बाबू, सरहद, ममता और आंधी जैसी हिंदी फिल्मों से हमारे दिलों में एक बेहद भावप्रवण और संवेदनशील अभिनेत्री की छवि बनाई थी। ‘देवदास’ की पारो ‘बम्बई का बाबू’ की चुलबुली नायिका और ‘आंधी’ की नेत्री को हम शायद ही कभी भूल पाएंगे। पिछले कई सालों से वे एकदम एकाकी और गुमनाम जीवन व्यतीत कर रही थीं। उनका जाना बंगला और हिंदी सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है ! सुचित्रा सेन को अश्रुपूर्ण श्रधांजलि, उनपर फिल्माए फिल्म ‘ममता’ के एक गीत की पंक्तियों के साथ !
जब हम न होंगे
जब हमारी खाक़ पर तुम रुकोगे
चलते-चलते
अश्कों से भींगी चांदनी में
एक सदा-सी सुनोगे
चलते-चलते
वहीँ पर कभी हम तुमसे मिलेंगे
बन के कली, बन के सबा
बागे वफ़ा में !

70 thoughts on “महानतम अभिनेत्री सुचित्रा सेन का निधन

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published.