डीयू: अंडरग्रेजुएट कोर्स में आवेदन प्रक्रिया संपन्न, अब 30 जून को पहली कट ऑफ का इंतज़ार!!

3
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन के सारे रिकॉर्ड टूट गए। 57 कोर्सों में दाखिले के लिए 22 जून शाम 5 बजे तक डीयू के रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त ऑनलाइन फॉर्म भरने के आंकड़ों पर गौर करें तो बुधवार तक डीयू की वेबसाइट पर पंजीकरण करने वाले प्रवेशार्थियो की संख्या 3 लाख 60 हज़ार 460 के आंकड़े तक पहुँच गयी। वहीँ 2 लाख 50 हज़ार 220 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवा कर अपना आवेदन इस वर्ष एडमिशन के लिए सुनिश्चित किया। इनमें 1,29, 910 लड़के और 1,20, 295 लडकियां शामिल हैं।


उल्लेखनीय है कि 1 जून से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया को 3 दिन के लिए बढाकर 19 जून से 22 जून कर दिया गया था। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस बार 15 ट्रांसजेंडर ने भी प्रवेश हेतु अपना पंजीकरण करवाया है। प्रवेशार्थियों के आवेदन सम्बन्धी आंकड़ों पर गौर करें तो 1, 15,786 प्रवेशार्थियों ने इंग्लिश ऑनर्स कोर्स में अपना पंजीकरण करवाया है। आंकड़ों की ख़ास बात यह भी है कि एडमिशन के लिए सबसे अधिक दिल्ली के विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है । इनकी संख्या 1,24,940 है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा क्रमशः दुसरे और तीसरे स्थान पर है। दरअसल यह पहला मौका है जब दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की गयी। अब सभी को पहली कट ऑफ का इंतज़ार है जो कि 30 जून को आएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन प्रवेशार्थियों के आवेदन करने के इस अभूतपूर्व उत्साह से बेहद खुश है। डीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. जे एम् खुराना ने बताया कि पहली बार प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑन लाइन की गयी और देश भर के प्रवेशार्थियों ने इसमें अभूतपूर्व उत्साह दिखाया।

1,474 thoughts on “डीयू: अंडरग्रेजुएट कोर्स में आवेदन प्रक्रिया संपन्न, अब 30 जून को पहली कट ऑफ का इंतज़ार!!