डीयू: अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने वालों की संख्या ढाई लाख के पार!!
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। डीयू के रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त ऑनलाइन फॉर्म भरने के आंकड़ों पर गौर करें तो रविवार 12 जून शाम 6 बजे तक डीयू की वेबसाइट पर पंजीकरण करने वाले प्रवेशार्थियो की संख्या 2 लाख 54 हज़ार 63 के आंकड़े तक पहुँच गयी। वहीँ 1 लाख 46 हज़ार 515 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवा कर अपना आवेदन सुनिश्चित किया।इनमें 72,429 लड़के और 74,079 लडकियां शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि 1 जून से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया को समाप्त होने में अभी एक सप्ताह का समय और बचा हुआ है। 19 जून तक प्रवेशार्थी आवेदन कर सकते है। दरअसल यह पहला मौका है जब दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की गयी है। ख़ास बात यह है कि अभी तक डीयू का न तो सर्वर डाउन होने और न ही आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी होने की कहीं से कोई खबर मिली है। विश्वविद्यालय प्रशासन प्रवेशार्थियों के आवेदन करने इस अभूतपूर्व उत्साह से बेहद खुश है। एक अधिकारी ने बताया कि इस बार आवेदन के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते हैं, क्यूंकि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने में अभी बहुत समय बाकी है।