डीयू और उसके कालेजों में रही योग की धूम
-मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव
योग आज एक स्वास्थ्य जन आंदोलन बन गया है इस जैसा आंदोलन दुनिया में कोई और नहीं है। 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया। देश के हर कोने में योग के कार्यक्रम हुए लेकिन सबसे ख़ास रहे दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर और उससे सम्बद्ध कालेजो में योग के कार्यक्रम। दिल्ली में मौसम खराब ज़रूर रहा लेकिन विद्यार्थियों के साथ-साथ आयोजकों में ज़बरदस्त उत्साह था।इन आयोजनों की कवरेज सोशल मीडिया पर खूब अपलोड हुईं। डीयू नार्थ कैंपस के गांधी भवन में डीयू के वीसी प्रो.योगेश त्यागी ने भी योग व मैडिटेशन का अभ्यास किया। प्रो.त्यागी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। योग से मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक क्षमता सुदृढ़ होती है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स ने लयबद्ध योग का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डीयू के शिक्षक और विद्या र्थियों के अलावा आसपास रहने वाले लोगों ने भी अपनी भागीदारी की।आसपास की कालोनियों में रहने वाली महिलाओं को विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।