NCWEB की दूसरी कट ऑफ़ लिस्ट में मिरांडा और हंसराज कालेज फिर टॉप पर

-मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव

डीयू के नॉन कालेजियेट विमेंस एजुकेशन बोर्ड(NCWEB) ने अपने 26 केन्द्रों में उपलब्ध बी.ए.(प्रोग्राम) और बी.कॉम में दाखिले के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। हंसराज और मिरांडा हाउस कालेज ने बी.ए.(प्रोग्राम) और बी.कॉम के लिए क्रमशः 86 प्रतिशत और 87 प्रतिशत कट ऑफ रखी है। बीकॉम में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग में हंसराज कालेज केंद्र की कट ऑफ 87 और मिरांडा हाउस की 88 प्रतिशत रखी गयी है। अन्य केन्द्रों की कट ऑफ इसके मुकाबले कुछ कम है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कट ऑफ में आने वाली दिल्ली की स्थाई निवासी छात्राओं को NCWEB के कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि NCWEB के 10 केंद्रों पर शनिवार को और 16 केन्द्रों पर रविवार को क्लास चलती है। इनमे केवल दिल्ली क्षेत्र की स्थाई निवासी छात्राओं को ही एडमिशन दिया जाता है।

For 3rd Cut Off Details log on to www.du.ac.in

http://ncweb.du.ac.in/ncweb/sites/default/files/2nd%20%20CUT-OFF.pdf

1,422 thoughts on “NCWEB की दूसरी कट ऑफ़ लिस्ट में मिरांडा और हंसराज कालेज फिर टॉप पर