नए साल में कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी?

-विशाल सिंह

साल 2017 का आगाज हो चुका है। भले ही जम्मू-कश्मीर में पारा जमाव बिंदु से काफी नीचे जा चूका हो, मगर मैदानी इलाकों में अभी सर्दी का वह दौर नहीं आया, जो दिसंबर-जनवरी में दिखता है।
पिछले दिनों आयी एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि बीते साल का पूरा दिसम्बर माह गर्म रहा। हर साल सर्द रहने वाला दिसम्बर माह इस बार गर्म ही रह गया । हालांकि, तापमान का उतार-चड़ाव का दौर चला, लेकिन सर्दी अपनी रंगत नहीं दिखा पाई । मौसम विभाग के अनुसार ऐसा 13 साल में पहली बार हुआ है, जब न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे नहीं गया । 2002 के बाद और 2015 तक हर साल दिसंबर में न्यूनतम तापमान कम से कम एक बार 3 से 7 डिग्री तक लुढ़का हैं । जबकि इस बार दिसम्बर में सबसे कम तापमान पारा 8.5 डिग्री 20 दिसम्बर को दर्ज किया गया। ऐसे में नए साल में लोगों को इंतज़ार है हाड़ कंपा देने वाली ठण्ड का।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published.