Thursday, March 28, 2024
bharat247 विज्ञापन
HomeराजनीतिFSSAI ने बाबा रामदेव से पूछा- बिना मंजूरी कैसे लॉन्च किया आटा...

FSSAI ने बाबा रामदेव से पूछा- बिना मंजूरी कैसे लॉन्च किया आटा नूडल्स

- विज्ञापन -

noodles-625_625x350_81441348516

बाबा रामदेव के पंतजलि योगपीठ ने हाल ही में आटे से बने नूडल्स लांच किए थे, लेकिन अब फूड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद को नोटिस भेजकर पूछा है कि बिना मंजूरी के आटा नूडल्स बाजार में कैसे उतारे गए? इसके अलावा नूडल्स की निर्माता कंपनी आकाश योग को भी एक नोटिस जारी किया गया है। एफएसएसएआई ने दोनों ही कंपनियों से 15 दिन के भीतर नोटिस का जवाब मांगा है।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, ये दोनों नोटिस गुरुवार को एफएसएसएआई चेयरमैन आशीष बहुगुणा की मंजूरी के बाद भेजे गए। मालूम हो कि बीते सोमवार को ही योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद ने आटा नूडल्स को बाजार में उतारा था।

पतंजलि नूडल्स का सीधा मुकाबला नेस्ले के मैगी ब्रांड से है। नेस्ले की मैगी पांच महीने के प्रतिबंध के बाद हाल ही में बाजार में आई है। विवाद पर पतंजलि आयुर्वेद ने कहा था कि सभी नियमों का पालन हुआ। पतंजलि आयुर्वेद ने विवाद सामने आने के बाद सफाई दी थी। पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने बयान जारी कर बताया था कि आटा नूडल्स को लॉन्च करने में FSSAI के सभी नियमों को ध्यान में रखा गया है।

- विज्ञापन -
Bharat247
Bharat247https://bharat247.com
bharat247 पर ब्रेकिंग न्यूज, जीवन शैली, ज्योतिष, बॉलीवुड, गपशप, राजनीति, आयुर्वेद और धर्म संबंधित लेख पढ़े!
संबंधित लेख

9 COMMENTS

Comments are closed.

- विज्ञापन -

लोकप्रिय लेख

- विज्ञापन -