आने वाले साल 2016 को कैसे बनाएं अपने लिए खुशहाल : सी.एम.गोयल

2016 में क्या होगा और क्या नहीं, इसके बारे में तो सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है। लेकिन इस साल को अपने लिए खुशहाल बनाना बहुत हद तक आपके अपने हाथ में भी है। अब आप happy-new-year-resolutions-2016 यह सोच रहे होेंगे कि ऐसा कैसे संभव है? दरअसल, सच तो यह है कि अपने घर में सकारात्मक वातावरण तैयार करके हम बहुत हद तक इस साल को अपने लिए बेमिसाल बना सकते हैं…

  • घर में नमक का पोंछा लगाएंः नमक से नकारात्मकता दूर होती है। यदि आपको भी यह लगता है कि साल 2015 में आपके घर में लड़ाई—झगड़े, क्लेश, दुःख आदि परेशान करते रहे, तो घबराइए नहीं। नए साल से अपने घर में लेकर आइए सकारात्मक ऊर्जा सिर्फ किचन में हर रोज प्रयोग होने वाली वस्तु—नमक और पूजा सामग्री कपूर से। नमक के पानी से घर में हर सुबह अच्छी तरह पोंछा लगाएं। संध्या समय एक कटोरी में कपूर की लौ जलाकर उस कटोरी को पूरे घर में घुमाएं। ऐसा कुछ दिन करने के बाद ही आपको एक खुशनुमा अहसास होने लगेगा। दरअसल, नमक से सकारात्मक ऊर्जा आती है और कपूर से घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं।
  • घर से हटाएं बेकार सामानः अधिकतर घरों में अनुपयोगी सामान, कबाड़ आदि किसी कमरे, आंगन या बाल्कनी में पड़ा रहता है। ऐसे सामानों का या तो लम्बे समय से प्रयोग नहीं हुआ या फिर वे खराब हो गए होते हैं। इन वस्तुओं को तुरंत घर से बाहर कर दें। चाहें तो कबाड़ी को बेंच दें या फिर किसी जरूरतमंद को दे दें। सच तो यह है कि वास्तु के नजरिये से देखें तो घर में पड़ी बेकार वस्तुएं, जिनका लंबे समय तक कोई इस्तेमाल नहीं होता, उनसे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। इसलिए कबाड़ हटाइए, नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर कीजिए।
  • बहते पानी या झरने का चित्रः बहुत से लोग अपने घर की दीवारों पर बिना सोचे—समझे तस्वीरें लगा देते हैं। इसमेें न तो वे चित्र के प्रकार पर ध्यान देते हैं और न ही उसके लगाए जाने की दिशा पर। दरअसल, यदि आप यह चाहते हैं कि वर्ष 2016 में आपका करियर बुलंदी पर पहुंचे तो अपने घर के उत्तर—पूर्वी दिशा में बहते पानी या झरने का चित्र लगाएं, फिर देखें आपके करियर को किस तरह नए पंख लगते हैं।
  • सही विंड चाइम्स लगाएंः कहते हैं कि जिस घर में हर वक्त मधुर स्वर गूंजते हैं, उस घर में सुख—शांति का निवास होता है। परिवारजनों के बीच प्रेम—माधुर्य का अनुपम माहौल रहता है। यदि नए साल में आप भी ऐसा ही चाहते हैं, तो शांति और समृद्धि के लिए घर के मुख्य कमरे में विंड चाइम्स जरूर लगाएं। विंड चाइम्स बाजार से खरीदते समय यह जरूर देख लें कि उसके खनकने से उसमें से स्वर अत्यंत मधुर निकल रहे हैं या नहीं। स्वर जितना सुमधुर होगा, उसका उतना ही सकारात्मक प्रभाव होगा।
    घर के उत्तर दिशा में हो शीशाः आपको यह जानकर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि शीशा आर्थिक समृद्धि के लिए बेहद उपयोगी होता है। साल 2016 में अपने घर के उत्तरी हिस्से में बड़ा शीशा लगाएं। यदि ऐसा संभव न हो तो ड्रेसिंग टेबिल को उस दिशा में रख दें। वास्तु विशेषज्ञों की राय में शीशा जिस हिस्से में होता है, उस हिस्से का प्रभाव बढ़ा देता है। वहां की ऊर्जा भी दोगुनी हो जाती है।
    पश्चिमी भाग में पर्याप्त प्रकाश रखेंः अक्सर कमरे मेें हम देखते हैं कि रोशनी हर कोने में एक समान नहीं होती। बहरहाल, आपको करना बस इतना है कि घर के पश्चिमी भाग में तेज रोशनी की व्यवस्था करें। यह भाग जितना चमकदार होगा आपकी यश एवं कीर्ति उतनी ही फैलेगी।
  • बेडरूम हो आखिर मेंः यदि आपका बेडरूम घर के आखिरी हिस्से में हो तो रिश्तों में गरमाहट लाने का काम करता है। यही नहीं बेहतर हो कि आप बेडरूम की दिशा दक्षिण पश्चिम में रखें। साथ ही बेड की पोजीशन ऐसी हो कि दरवाजा उसके ठीक सामने खुलता हो। तो, इन आजमाए हुए उपायों को आप भी इस साल अपने घर की सुख—शांति और समृद्धि के लिए प्रयोग में लाकर वर्ष 2016 को अपने लिए खुशहाल बना सकते हैं।
  • (लेखक प्रख्यात ज्योतिषाचार्य हैं।)

    99 thoughts on “आने वाले साल 2016 को कैसे बनाएं अपने लिए खुशहाल : सी.एम.गोयल

    Leave a Reply Cancel reply

    Your email address will not be published.