बुधादित्य योग वाले चलाते हैं सरकार 

पं शशि मिश्रा (ज्योतिषी)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब जन्मकुंडली में बुधादित्य योग बनता हैं तो पर्सनालिटी पूरी तरह एक कप्तान की हो जाती हैं। जब सूर्य और बुध का मिलन होता हैं तो यह योग बनता हैं। इस योग वाले जातक में अक्सर देखा गया हैं कि जातक में लीडरशिप की क्षमता होती हैं। ऐसे मनुष्य में गणित विषय की अच्छी जानकारी होती हैं। ऐसे लोग अपना काम चतुराई पूर्वक करते हैं। यह योग प्रबल राजयोग से एक योग हैं। सूर्य बुध ग्रह को अनुकूल करने से जातक की जन्म कुंडली में एक विशेष औरा क्रिएट हो जाता हैं, जो शुभ फलदायी है।

नौकरी या व्यपार?

बुधादित्य योग वाले लोग यदि चाहें तो सरकारी नौकरी ,राजनेता, वकील, जज , प्रोफेसर,सीए, बैंकिंग क्षेत्र आदि क्षेत्र को अपना सकते हैं। 
रोग 

इस योग वाले लोगों में अक्सर देखा गया हैं कि ये लोग माइग्रेन, तंत्रिका तंत्र और पेट से संबंधित रोग पाया जाता हैं। इस योग वाले जातकों में बहुत ह्रदय संबंधी विकार भी हार्ट डिजीज देखे जा सकते हैं। 

उपाय

1) सूर्य और बुध की अराधना, और बच्चों से प्रेम करना चाहिए।

2) बुध को ठीक करने के लिए बच्चों से प्रेम, पिता सहित बड़ों का सम्मान करना चाहिए।

3) माणिक रत्न और पन्ना रत्न धारण करना चाहिए। 

पं शशि मिश्रा(ज्योतिषी)

(पं शशि मिश्रा(ज्योतिषी)अपने सभी समस्याओं के समाधान हेतु – 8777597491)

114 thoughts on “बुधादित्य योग वाले चलाते हैं सरकार 

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published.