- विज्ञापन -
Home ऑटोमोबाइल Detailing Devils सिरेमिक कोटिंग की समीक्षा/रिव्यु

Detailing Devils सिरेमिक कोटिंग की समीक्षा/रिव्यु

भारत में सिरेमिक कोटिंग के नाम पर ज्यादातर वर्कशॉप्स में वैक्सिंग जैसा कुछ या मशीन पॉलिश कर दी जाती है। जिस भी वर्कशॉप से यह सर्विस ले रहे हैं, वहां जरूर चेक करें कि ओरिजनल प्रोडक्ट उपयोग में लिए जा रहे हैं या नहीं।

Detailing Devils से मैंने 27 फरवरी 2021 को अपनी Royal Enfield Meteor 350 की सिरेमिक कोटिंग (Armor Absolute – ₹10,000) करवाई थी। पर मुझे आज तक उसका ना तो बिल दिया गया और ना ही Detailing Devils की वेबसाइट पर Warranty Status अपडेट करा गया। Detailing Devils की नैतिक जिम्मेदारी नहीं है की ग्राहकों को बिल की रसीद दी जाएं।

Detailing Devils से सिरेमिक कोटिंग करवाने के 7 दिनों के बाद का हाल आप वीडियो में देखें:

Ceramic Coating - Detailing Devils - Royal Enfield Meteor 350 - After 7 Days - Video in Hindi

कोटिंग के बारें में बस इतना बोलूंगा की अगर आपके पास पैसा ज्यादा है तो आप यहां जरूर जाएं Detailing Devils में। और सिरेमिक कोटिंग मैंने Detailing Devils – Noida से करवाई थी, मैंने इनके Headquarter पर भी संपर्क करा पर वहाँ से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

आप मेरी वाट्सऐप चैट देख सकते है:

पर मेरी राय से अगर अच्छी सिरेमिक कोटिंग करवानी है तो सबसे सस्ता विकल्प है 3M और नहीं तो Ceramic Pro तो बेस्ट है ही। क्योंकि 3M और Ceramic Pro प्रसिद्ध ब्रांड है पर इनकी सर्विस महगी होने के कारण आज कल भारत के बाज़ारों में बहुत सारे वर्कशॉप्स है। जोकि कोटिंग के नाम पर मशीन पॉलिश करके दे देते है।

Detailing Devils के कुछ गूगल रिव्यु शेयर कर रहा हूँ आप देख सकते है:

जब भी किसी वर्कशॉप में कोटिंग सर्विस के लिए जाएं तो उस वर्कशॉप व ब्रांड के बारें में अच्छे से जांच पड़ताल करके ही जाएं। साथ ही Detailing Devils के सोशल मीडिया के इनके एकाउंट्स पर आपको चमचमाती कारें और बाइक दिखाई देंगी पर याद रहे शादी में हर दूल्हा हीरो ही लगता है पर ऐसा हो यह जरुरी नहीं।

क्योंकि हर चमकती चीज सोना नहीं होती!

और अब आगे अगर, Detailing Devils ने बिल और वारंटी कार्ड प्रदान कर दिया तो उसकी भी अपडेट आपको जरूर दूँगा।

Exit mobile version