बढ़ेगी बैंक कर्मियों की सैलरी?

बीते साल के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम दिए संदेश में PM ने बैंक कर्मियों के कार्यो की सराहना की थी। बैंको की महिला कर्मचारियों ने जिस तरह देर तक रुक के नोट बंदी के अभियान को सफल बनाया, इसके लिए उनको विशेष धन्यवाद दिया। ऐसे में नए साल की पहले तिमाही में बैंक कर्मियों को उम्मीद है की सरकार उनको वेतन वृद्धि का जल्द ही तोहफा देगी।
दरअसल, नेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ बैंक(NOBW) वर्कर्स ने PM को एक पत्र लिखा है, जिसमे चार प्रमुख मांगे रखी है। पहला, बैंक कर्मियों की लम्बे अरसे से लंबित वेतन वृधि का मसला हल कर उनकी तनख्वाह बढाई जाए। दूसरी मांग है कि कर्मचारियों पर काम का बोझ कम करने के लिए नई नियुक्तियां की जाए। नोट बंदी के दौरान 50 दिन तक प्रतिदिन अतिरिक्त कार्य करने के एवज में बैंक कर्मियों को उपरोक्त अवधि का ओवर टाइम दिया जाए।

64 thoughts on “बढ़ेगी बैंक कर्मियों की सैलरी?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published.