सभी बैंको के ATM में अब कैश!
रिजर्व बैंक ने बैंको के ATM से रोजाना कैश निकालने की लिमिट अब 4500 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दी है। हालाँकि, इसे लेकर आम लोगो में कोई विशेष उत्साह नहीं है। उनका कहना है कि रिजर्व बैंक ने भले ही कैश निकालने की लिमिट को दोगुना से ज्यादा कर दिया है, लेकिन कोई विशेष लाभ नहीं है। उनका मानना है कि ATM से नकदी निकासी की सीमा भले ही बढ़ा दी गई है, लेकिन एक सप्ताह में 24,000 रुपए निकालने की लिमिट अभी भी लगी हुई है। बैंको की शाखाओं से भी अब कैश मिलना आसान हुआ है, मगर अभी भी महानगरों के एटीएम में कैश की किल्लत है। इसलिए जरूरत इस बात की है कि सप्ताह में नकदी निकलने की लिमिट भी बढाई जाए और सभी एटीएम में कैश उपलब्ध हो वर्ना लिमिट बढाने का कोई फायदा नहीं होगा। दिल्ली के यमुनापार स्थित एक बैंक के ATM के पास खड़े गौरव शर्मा ने बताया कि सरकार लिमिट बढाए चाहे नहीं लेकिन सबसे पहले यह सुनिश्चित करे कि सभी ATM में पर्याप्त कैश हो, जिससे लोगों को असुविधा न हो वे पैसे निकाल पाएं। उनका कहना है कि अभी भी कई ATM ऐसे है, जिनमे हफ्तों से कैश नहीं आया। गृहणी रिंकू कहती हैं कि नए साल का पहला महीना आधा निकल गया, मगर अधिकतर ATM में कैश नहीं है। ऐसे में सरकार के इस नए एलान के बाद यह मानें कि सभी एटीएम में पर्याप्त कैश होगा!!