1 जनवरी से ATM मशीनों में होगा भरपूर कैश!

नया वर्ष आपके लिए एक और अच्छी खबर लेकर आया है। RBI के नये नियमो के अनुसार अब 1 जनवरी 2017 से पहले के मुकाबले कोई भी बैंक ग्राहक किसी भी बैंक के ATM से लगभग दोगुनी रकम प्रतिदिन अपने DEBIT CARD से निकाल सकते है।
नए साल में लोगो को कैश की किल्लत का सामना न करना पड़े इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक ग्राहक अपने ATM कार्ड से प्रतिदिन 4500 रु निकाल सकते हैं। इससे पहले हर रोज 2500 रु निकाले जाने की लिमिट निर्धारित थी। हालाँकि आप एक सप्ताह में बैंक या एटीएम दोनों से मिलाकर अधिकतम 24000 रु तक ही निकाल सकते हैं। सरकार के इस कदम से लोगो का मानना है कि इससे कैश की दिक्कतें तभी कम होंगी जब ATM मशीनों में पर्याप्त पैसा हो। वैसे रिज़र्व बैंक के ताज़ा सर्कुलर के मुताबिक़ नए साल पर एटीएम से 500 रू के नोट ज़्यादा निकलेंगे!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published.