जाकिर हुसैन दिल्ली कालेज में ओपन डेज 8 और 9 जून को

डीयू में दाखिले की उलझन को सुलझाने और प्रवेशार्थियों एवं उनके अभिभावकों की कोर्स और कालेज सम्बन्धी सवालों के जवाब देने के लिए डीयू में ओपन डेज कार्यक्रम जारी हैं।

इसी कड़ी में बुधवार 8 और वीरवार 9 जून को सेन्ट्रल दिल्ली स्थित जाकिर हुसैन दिल्ली कालेज में सुबह 10 बजे से ओपन डेज आयोजित किया जायेगा।

कालेज के सलमान गनी हाशमी सभागार में होने वाले इस खुला सत्र में डीयू के विशेषज्ञ और दाखिला समिति से समबन्धित एक्सपर्ट सवालों के जवाब देने के लिए उपस्थित होगे।

यह कालेज नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से बेहद नजदीक है। आप बस से भी कालेज पहुँच सकते हैं। दिल्ली के विभिन्न भागों से जाकिर हुसैन दिल्ली कालेज जुड़ा हुआ है।कालेज के चाँद क़दमों की दूरी पर कालेज के नाम से ही डी टी सी का बस स्टैंड है।

293 thoughts on “जाकिर हुसैन दिल्ली कालेज में ओपन डेज 8 और 9 जून को

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published.