- विज्ञापन -
Home लोनी - गाजियाबाद जानें लोनी – गाजियाबाद में प्रदूषण का हाल

जानें लोनी – गाजियाबाद में प्रदूषण का हाल

लोनी (Loni, Ghaziabad) में गंभीर स्थिति में प्रदूषण, एक्यूआई (AQI Air quality) खतरनाक स्तर पर

सड़कों पर जमी धूल की मशीन से सफाई नहीं हो रही है। सही से पानी का छिड़काव तक नहीं हो रहा है। सड़कें टूटी हुई हैं। इससे जाम लगता है और वाहन धुआं उगते हैं। जिले की औद्योगिक इकाइयों व अन्य इलाकों की सड़कों पर धूल उड़ती रहती है। इससे भी वायु प्रदूषण हो रहा है। अब निर्माण कार्य से रोक हट गई है। यदि निर्माण स्थलों को बिना ढके और लापरवाही से काम किया गया तो हवा सांस लेने लायक नहीं रह जाएगी।

जिले में एक्यूआइ 392 दर्ज किया गया है। 400 या इससे अधिक एक्यूआइ प्रदूषण की बेहद गंभीर श्रेणी में आता है।

लोनी पर ध्यान देने की जरूरत: लोनी में अवैध तरीके से ढलाई की फैक्ट्रियां चल रही हैं। सड़कें टूटी हैं। सड़कों से धूल उड़ने के साथ जाम लगा रहता है। चोरी छिपे तार जलाकर उसमें से कापर निकाला जाता है। जगह जगह कूड़ा भी जलाया जाता है। इन सब कारणों से लोनी में प्रदूषण ज्यादा है। यहां पर प्रदूषण की रोकथाम को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।

Exit mobile version