तो अनिल बैजल को इसलिए बनाया गया है नया एलजी!

70 वर्षीय रिटायर्ड आईएस अधिकारी अनिल बैजल को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गये उनके नाम को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई। हालाँकि ,लम्बे समय से राजनीती खीचतन में फंसे रहे इस पद पर बैजल के नाम की घोषणा कुछ अलग ही अंदाज में हुई। बैजल, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह सचिव रह चुके है। राजनीति के जानकारों की मानें तो सरकार ने नजीब जंग के इस्तीफे के बाद बैजल को इसलिए नया एलजी नियुक्त किया है क्यूंकि वाजपेयी सरकार के समय उन्होंने डीडी ए की कार्य पद्धति में व्यापक बदलाव किया था। ऐसे में उम्मीद की जाती है कि वे दिल्ली को सवारने में अहम् भूमिका अदा करेंगे।

95 thoughts on “तो अनिल बैजल को इसलिए बनाया गया है नया एलजी!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published.