दो से ज्यादा बच्चे तो नर्सरी में एडमिशन नही!

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार भले ही मुहिम चलाए, मगर समाज की सोच तभी बदलेगी, जब संस्थाएं इसे लेकर सख्त कदम उठाएँ। वैसे, ऐसे प्रयास शुरू भी हो चुके है। सलवान पब्लिक स्कूल दिल्ली ने हाल ही में नर्सरी एडमिशन को लेकर जारी दिशा-निर्देश में साफ कहा है कि यदि आपके दो से अधिक बच्चे हैं, तो आपके बच्चे को नर्सरी में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।
दरअसल, राजेंद्र नगर दिल्ली स्थित सलवान स्कूल ग्रुप ने सलवान मांटेसरी और जी डी सलवान के रजिस्ट्रेशन फार्म में यह शर्त रखी है कि दाखिले के लिए वही अभिभावक आवेदन कर सकते हैं, जिनके दो से अधिक बच्चे नहीं हैं। सलवान ग्रुप के प्रेसीडेंट सुशील सलवान के मुताबिक देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगो को प्रेरित करने के उधेश्य से ऐसा कदम उठाया है।
हालाँकि, अपने बच्चो को दाखिला दिलाने के इच्छुक माता-पिता स्कूल के इस नए नियम से खुश नही हैं। वे चाहते है कि दिल्ली सरकार स्कूल से ऐसे बेतुके नियम हटाने के लिए कहें।

32 thoughts on “दो से ज्यादा बच्चे तो नर्सरी में एडमिशन नही!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published.