मुसाफिरों ने कहा `थैंक्यू दिल्ली मेट्रो!’

दिल्ली मेट्रो में रोजाना सफर करने वाले 30 लाख यात्रियों को सामान चेकिंग में लगने वाले टाइम को बचाने के उद्धेश्य से माचिस, लाइटर, आदि ले जाने की छूट का मेट्रो यात्रियों ने स्वागत किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मेट्रो में माचिस, लाइटर , छोटे चाकू और टूल किट लेकर सफर नहीं किया जा सकता था। मेट्रो के एंट्री गेट पर सामान की स्कैनिंग करवाते समय अक्सर यात्रियों और मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा सँभालने वाले सीआइएसएफ़(Cisf) जवानों से यात्रियों से माचिस-लाइटर ले जाने को लेकर कहासुनी होती थी और रोजाना तक़रीबन एक सौ से अधिक माचिस-लाइटर जब्त किये जाते थे। मेट्रो यात्री अमित कुमार ने बतया कि स्मोकिंग करना आम बात है। ऐसे में माचिस-लाइटर ले जाने की छूट से आसानी होगी। वहीँ महिला यात्रियों का कहना है कि 4 इंच तक का चाकू ले जाने की छूट से वे अब राहत महसूस कर रही है। उनका कहना है कि ऑफिस में लंच में फल काटने के लिए पर्स में चाकू इसलिए लेकर नहीं जाते थे क्योंकि वह जब्त हो जाता था। फिलहाल, दिल्ली मेट्रो की इस पहल पर मेट्रो यात्री DMRC को थैंक्यू बोल रहे हैं।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published.