- विज्ञापन -
Home राजनीति दिल्ली जल बोर्ड के रेवेन्यू में हुई 50 फीसदी की बढ़ोतरी

दिल्ली जल बोर्ड के रेवेन्यू में हुई 50 फीसदी की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी, तो उस वक्त लोग पानी के बिलों से बहुत परेशान थे। हमने आते ही 20 हजार, लीटर प्रति परिवार, प्रति महीना हमने फ्री किया। आज मुझे खुशी है कि जैसे हमें सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में मिलती है, वैसे ही सबसे सस्ता पानी भी दिल्ली के अंदर मिलता है। हमारी सरकार आने के पहले पानी के बिल बहुत ज्यादा आते थे, पानी के रेट भी बहुत ज्यादा थे, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड का रेवेन्यू लगातार नीचे जा रहा था। साल 2012-13 में बिल से कलेक्ट होने वाला रेवेन्यू 1519 करोड़ रुपये था, ये घटकर 2014-15 में 1219 करोड़ रुपये रह गया। दो साल में दिल्ली जल बोर्ड का रेवेन्यू 20 फीसदी कम हो गया। साल 2014-15 में 1219 करोड़ रुपये का रेवेन्यू था, वो 2018-19 में बढ़कर 1819 करोड़ रुपये हो गया। पिछले पांच साल के अंदर दिल्ली जल बोर्ड के रेवेन्यू में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

नये कनेक्शन में हुआ 25 फीसदी का इजाफा

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड के नये कनेक्शन 1 अप्रैल, 2015 को 19 लाख थे ये बढ़कर 1 अगस्त 2019 तक 23 लाख 73 हजार हो गये। इसमें पिछले पांच साल में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। जब हम सरकार में आए थे, उस समय पानी के 3.5 लाख अनमीटर्ड कनेक्शन थे जो अब घटकर 1.5 लाख रह गये हैं। बहुत सारे लोगों ने मीटर लगवाएं हैं।

Exit mobile version