- विज्ञापन -
Home राजनीति वाह! यूपी : 12000 ने दी बीएड की परीक्षा, पास हुए 20000

वाह! यूपी : 12000 ने दी बीएड की परीक्षा, पास हुए 20000

आगरा के बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुई बीएड परीक्षा के परिणामों में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. यहां परीक्षार्थियों से ज्यादा पास होने वालों के नामों की लिस्ट निकल गई है. इस तथ्य के सामने आने के बाद प्रशासन को होश उड़े हुए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी मिली है कि बीएड की परीक्षा में 12,800 नियमित छात्र बैठे थे. लेकिन, जब रिजल्ट निकला तो पास होने वालों का आंकड़ा 20 हजार तक पहुंच गया. मामले का खुलासा होते ही अधिकारियों ने नतीजे सार्वजनिक नहीं किए जाने का फैसला किया है.

बताया जा रहा है कि नतीजे घोषित करने का काम एक निजी कंपनी को दिया गया था. जब उसने नतीजे तैयार करते हुए पाया कि 12,800 रजिस्‍टर स्‍टूडेंट्स के डेटा मौजूद है. जबकि परीक्षा के लिए 20 हजार कॉपियां जांची गई हैं. इसके बाद गड़बड़ी की सूचना अधिकारियों को दी गई है.

31 COMMENTS

Comments are closed.

Exit mobile version