माही वे…तूफानी अंदाज़!! जोश-जज्बा जबरदस्त!

-बृजमोहन कुमार

ऐसा कम होता है कि एक अभ्यास मैच बेहद ख़ास बन जाये। मगर माही की कप्तानी को आखिरी सलाम करने दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। धोनी ने भी अपने धूम धडाके वाले शॉट्स से बता दिया कि वह 2019 वर्ल्ड कप ज़रूर खेलेंगे।
खासतौर से कार्यदिवस पर किसी सामान्य अभ्यास मैच में बड़ी तादाद में भीड़ देखने को नही मिलती, लेकिन मंगलवार को इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेला गया अभ्यास मैच क्रिकेट फैंस के लिए कुछ खास था । इसमें भारत के सबसे सफल कप्तान धोनी आखिरी बार कप्तानी कर रहे थे। इस मैच में धोनी ने तूफानी अर्धशतक 68(40) बॉल में लगाया। इस इंनिग में उन्होंने 8 चौके और दो गगनचुम्बी छक्के भी जड़े। जिसमे से उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में दो चौके एवं दोे छक्के सहित 23 रन बटोरे।ब्रेबोर्न स्टेडियम में अंतिम बार ‘कैप्टन कूल’ की कप्तानी देखने पहुंचे दर्शको से खचाखच भरा हुआ था। इस मैच के लिए दर्शको के लिए प्रवेश मुफ्त रखा गया था। हालाँकि ही यह मैच भारत ए की टीम 3 विकेट से हार गई, लेकिन धोनी ने दिल जीत लिया।

264 thoughts on “माही वे…तूफानी अंदाज़!! जोश-जज्बा जबरदस्त!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published.