युवराज का वेलकम बैक!: ‘लेडी लक’ का कमाल!

-ब्रिज मोहन कुमार

‘कहते हैं कि इंसान का विवाह होने के बाद उसका भाग्य ज़रूर बदलता है। युवराज की भी शादी होने के बाद उनकी किस्मत संवरी है। वे एक बार फिर से टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं।इसीलिए लोग कह रहे हैं कि ‘लेडी लक’ का जादू धुरंधर बलेबाज युवराज सिंह के क्रिकेट करियर पर भी चल गया। इसी का नतीजा रहा कि इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में वे भारत के लिए खेलते हुए दिखेंगे। दरअसल, लम्बे अरसे के बाद युवराज सिंह को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी हुई है। उल्लेखनीय है कि युवराज और हेजल कीच हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध तीन वनडे और तीन T20 मैचों के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान हुआ। इसमें तीन साल बाद युवराज की वापसी हुई है। युवराज ने आखिरी बार भारत के लिए 11 दिसम्बर 2013 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में एकदिवसीय मैच खेला था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मैदान पर युवी की परफोर्मेंस कैसी रहती है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published.