झुग्गी गिराने पर हाईकोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार

jhuggi-566eb030314af_exlstदिल्ली में रेलवे द्वारा की गई झुग्गियों के तोड़फोड़ की कार्रवाई पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रेलवे को जोरदार फटकार लगाई है।सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में दिल्ली सरकार और रेलवे को आदेश दिया है कि दोनों मिलकर बेघर हुए लोगों के रहने का इंतजाम करें।गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने ये फैसला दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन द्वारा दायर याचिका में सुनाया।हाईकोर्ट ने रेलवे के रवैये पर उसे जोरदार लताड़ लताड़ लगाते हुए कहा कि आखिर इस तरह की कार्रवाई की क्या जरूरत थी।अदालत ने ये भी कहा कि क्या इससे पहले झुग्गीवालों के रहने का इंतजाम किया गया। इतनी ठंड में बिना लोगों के रहने का इंतजाम किए उन्हें बेघर क्यों किया गया।

285 thoughts on “झुग्गी गिराने पर हाईकोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published.