period kitne din rehta hai – आज हम जानेंगे कि पीरियड कितने दिन चलता या रहता है । पीरियड का सही समय क्या होता है ? इसके साथ ही पीरियड से जुड़ी हुई बहुत सारी समस्याओं का समाधान करेंगे ?
सबसे पहले तो यही आता है कि पीरियड कितने दिन चलता है यानी कि पीरियड कितने दिनों का होता है । पीरियड की समय अवधि कितनी होती है ?
पीरियड यानी की मासिक चक्कर जिसे एमसी कहा जाता है अधिकतर महिलाओं में नियमित और रेगुलर आता है । जबकि कुछ महिलाओं में अनियमित और रेगुलर नहीं आता है ।
पीरियड या मासिक धर्म कम से कम 21 दिनों के बाद आता है और अधिकतम 40 दिनों तक आ सकता है । उसके बाद में बहुत कम महिलाओं को मासिक धर्म आता है ।
यानी कि अधिकतर महिलाओं को 21 से 28 दिनों के बीच में मासिक धर्म आ जाता है । जबकि कुछ महिलाओं को 28 से 40 दिनों के बीच में मासिक धर्म आता है ।
पीरियड्स कितने दिन का होता है ? period kitne din ka hota hai .
kitne din ka hota hai. पीरियड या मासिक धर्म कम से कम 21 दिनों का होता है और पीरियड अधिक से अधिक 40 दिनों का होता है । नॉर्मल या सामान्य महिलाओं में पीरियड 28 दिनों का होता है ।
period kitne din let ho sakta hai . पीरियड या मासिक धर्म कितने दिन लेट हो सकता है ?
पीरियड या मासिक धर्म लेट होना आम बात है । किसी भी महिला के साथ यह हो सकता है और पीरियड या मासिक धर्म के लेट होने के कई कारण होते हैं । जिनकी वजह से पीरियड लेट हो सकता है । पीरियड लेट होने के कारण हमने ऊपर जान लिए हैं । अब यह जानते हैं कि पीरियड कितने दिन लेट हो सकता है ।
पीरियड की लेह होने कि कोई समयावधि नहीं होती है । यह एक दिन भी लेट हो सकता है । 2 दिन भी लेट हो सकता है । 5 दिन भी लेट हो सकता है और 10 दिन भी लेट हो सकता है ।
लेकिन पीरियड अधिकतर 2 सप्ताह यानी कि 14 दिन से ज्यादा लेट नहीं होना चाहिए । इससे ज्यादा यदि आप का पीरियड लेट हो रहा है तब एक बार आपको टेस्ट जरूर करना चाहिए । क्योंकि पीरियड 28 दिनों के बाद से लेकर 40 दिनों के भीतर आ जाना चाहिए । इससे लेट नहीं होना चाहिए पीरियड ।
माहवारी के कितने दिन बाद masik dharm ke kitne din baad . masik dharm (मासिक धर्म)
period kab aata hai . kitne din ka hota hai . पीरियड आने का वैसे तो कोई निश्चित समय नहीं होता है । लेकिन हर महिला को पीरियड महीने के आखिर में आता है । यानी कि जब किसी महिला को एक महिना यानी कि 30 दिन हो जाते हैं तब पीरियड या मासिक धर्म आता है । मासिक धर्म आने का समय 28 या 30 दिन का होता है ।
पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए ? Periods ke kitne din bad sambandh banana chahie .
पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए ? यह सब आप पर निर्भर करता है और इसके पीछे क्या उद्देश्य है इस पर भी निर्भर करता है । यदि आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए यह सब कार्य कर रहे हो तो आप कभी भी सुरक्षित रूप से यह कर सकते हो ।
लेकिन यदि आप प्रेगनेंसी चाहते हो और उसके लिए आप पीरियड के बाद संबंध बनाना चाहते हो तो यह आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । तब आपको जानना चाहिए कि पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए ?
पीरियड के बाद और 7 दिन के बाद और आठवें दिन से संबंध बना सकते हो और यह संबंध आप 19 दिनों तक बना सकते हो । 7 दिन से लेकर 19 दिनों के बीच बनाए गए संबंध से प्रेगनेंसी के चांसेस ज्यादा होते हैं और गर्भ भी जल्दी ठहर जाता है ।
लेकिन यदि आप तेजस्वी , बलवान और कुल का नाम करने वाला पुत्र या पुत्री प्राप्त करना चाहते हो तो आपको पीरियड के 11 दिन बाद ही संबंध बनाना चाहिए । आप 12 से लेकर 15 दिनों के बीच में संबंध बनाए, आपको तेजस्वी बलवान और कुल का नाम करने वाला पुत्र या पुत्री की प्राप्ति होगी ।
मासिक धर्म किस उम्र में बंद होता है ? Masik dharm kis Umar mein band hota hai
लड़कियों या महिलाओं में मासिक धर्म बंद होने की भी उम्र होती है । लड़कियों में मासिक धर्म युवावस्था में शुरू होता है और जवानी खत्म होने के अंत तक चलता है ।
पीरियड मासिक धर्म मासिक चक्र मोनोपॉज रजोनिवृत्ति सभी एक ही होते हैं और इन सभी की उम्र 40 से 50 वर्ष तक होती है । उसके बाद में ओवुलेशन की प्रक्रिया बंद हो जाती है और मासिक धर्म भी आना बंद हो जाते हैं । लेकिन कुछ केस में यह 40 से 50 उम्र के बाद तक भी चालू रह सकता है ।
period time in hindi . what is menstrual cycle in hindi . monthly period cycle in hindi
5 मिनट में मासिक धर्म लाने की दवा । 5 minut mein masik dharm laane ki dava .
5 मिनट में मासिक धर्म या पीरियड लाने की दवा के कई सारे साइड इफेक्ट हो सकते हैं और हमारे शरीर पर कई सारे बुरे प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं । इसलिए इस तरह की दवाओं का इस्तेमाल कभी ना करें । यह दवाएं ट्रस्टेड नहीं होती है ।
5 मिनट में मासिक धर्म लाने वाली दवाओं का भले ही अभी कोई साइड इफेक्ट और बुरा प्रभाव हमारे शरीर पर दिखाई ना दे । लेकिन एक लंबे समय अवधि के पश्चात आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं । इसलिए इस तरह की दवाओं से हमेशा बचें ।
रुका हुआ पीरियड लाने की दवा का नाम क्या है ? Ruka hua period laane ki dava ka naam kya hai.
रुका हुआ पीरियड लाने की घरेलू दवा यानी कि घरेलू नुस्खे और उपाय के बारे में जानते हैं । इन नुस्खों को और उपायों को करके आप अपने रुके हुए पीरियड को ला सकते हो । यह घरेलू उपाय बहुत ही कारगर है । इसे एक बार जरूर आजमाएं इससे घरेलू उपाय से आपका रुका हुआ पीरियड वापिस आ जाएगा ।
रुका हुआ पीरियड लाने के लिए घरेलू उपाय – Ruka Hua Period Lane Ke Gharelu Upay
रुका हुआ पीरियड लाने के लिए या बंद पीरियड को फिर से चालू करने के लिए आपको अपने घर पर मौजूद अजवाइन और गुड़ का उपयोग करना होगा । आपको गुड़ और अजवाइन को मिला करके इसका सेवन करना होगा । इसके सेवन से आपका रुका हुआ पीरियड सही समय पर आने लगेगा ।
जीरे के प्रयोग से भी रुका हुआ पीरियड वापिस शुरू हो जाता है । अधिकतर महिलाओं में और लड़कियों में इस तरह की प्रॉब्लम हो जाती है जिनके कारण उनका मासिक धर्म रुक जाता है ।
यदि आप जीरे को रात भर भिगो दें और सुबह उठकर के खाली पेट इस पानी का सेवन करें ।इससे आपका रुका हुआ पीरियड फिर से शुरू हो जाएगा । यदि आप पीरियड को नियमित और रेगुलर रखना चाहते हो तब आप को नियमित रूप से इसका सेवन शुरू कर देना चाहिए ।
कच्चे पपीते के सेवन से भी रुका हुआ पीरियड या मासिक धर्म फिर से शुरू हो जाता है । लेकिन पपीता कच्चा होना चाहिए । आपको पपीते का सेवन करते समय एक बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि आपको कभी भी पीरियड्स के दौरान पपीते का सेवन नहीं करना है ।
अदरक भी रुके हुए पीरियड को लाने का सबसे अच्छा और घरेलू तरीका है । आप अदरक और गुड़ का सेवन सुबह सुबह खाली पेट किया जाए तो रुका हुआ पीरियड वापिस आ जाता है । इसके अलावा आप अदरक की चाय पी सकते हो ।
यह भी काफी अच्छा नुस्खा है । आपको अदरक को उबाल लेना है और फिर इसमें चीनी मिला लेना है और खाना खाने के बाद में इस पेय पदार्थ का सेवन कर लेना है यह अचूक नुस्खा है ।
पीरियड खुल के आने के लिए क्या करे ? Period khul kar aane ke liye kya Karen .
बहुत सारी ऐसी प्रॉब्लम होती है या फिर ऐसे कारण होते हैं जिनकी वजह से पीरियड खुलकर के नहीं आते हैं और यह मोनोपॉज की समस्या को भी दर्शाता है ।
यदि आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हो और आप चाहते हो कि पीरियड खुलकर आए तो आप कुछ देसी , घरेलू नुस्खे आजमा सकते हो इनसे आपके पीरियड खुलकर आएंगे ।
1 . आपको एक गिलास गर्म पानी लेना है और उसके अंदर देसी गाय का घी मिला लेना है । अब इस पानी का आपको सेवन करना है । इससे आपका पीरियड खुलकर आएंगे । साथ ही आपके पेट दर्द की समस्या , पेट में मरोड़ और एंठन जैसी समस्या भी खत्म हो जाएगी ।
2 . अशोक के पेड़ की छाल भी पीरियड को खुलकर आने में मदद करती है । आपको 90 ग्राम अशोक के पेड़ की छाल को लेना है और उसे 30 मिलीमीटर पानी में उबाल लेना है और इसका रोजाना दिन में दो से तीन बार सेवन करना है । इससे कुछ ही समय में पीरियड खुलकर आने लगेंगे और रेगुलर आने लगेंगे ।
3 . हल्दी वाले दूध के सेवन से भी पीरियड खुलकर के आते हैं । यदि आप रोजाना हल्दी वाले दूध का सेवन करते हो तो कुछ ही समय पश्चात पीरियड खुलकर आने लगेंगे । इसके साथ आप चवनप्राश का भी सेवन कर सकते हो ।
4 . गाजर का जूस भी रुके हुए पीरियड को लाने में मदद करता है । क्योंकि गाजर में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं ।
5 . अदरक का पानी पीने से भी रुका हुआ पीरियड रेगुलर होने लगता है । आपको आधा कप अदरक का पानी लेना है और उसमे एक चम्मच शहद मिला लेना है और आधा कटा हुआ नींबू का रस भी मिला लेना है । आप इस पानी का दिन में दो से तीन बार सेवन करना है ।
6 . गर्म दूध या गर्म पानी मैं दालचीनी पाउडर मिलाकर पीने से भी रुका हुआ पीरियड फिर से आने लगेगा ।
माहवारी के कितने दिन बाद गर्भ ठहरता है ? period ke kitne din baad pregnancy hoti hai in hindi
पीरियड खत्म होने के कितने दिन बाद गर्भ ठहरता है period ke kitne din baad pregnant hota hai
बात अगर मासिक धर्म के बाद गर्भ ठहरने की है तो गर्भ ठहरने का सही समय मासिक धर्म या माहवारी के 7 दिन बाद का होता है । यही वह सही और उचित समय होता है जब आप गर्भ धारण कर सकते हो ।
गर्भधारण करने के लिए पीरियड के 7 दिन बाद से लेकर के 19 दिन के भीतर आपको शारीरिक संबंध बनाने होंगे । इससे आपके गर्भ ठहरने की संभावना ज्यादा से ज्यादा रहेगी ।
पीरियड मिस होने के 7 दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए । यदि पीरियड मिस होने के 7 दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट की रिपोर्ट में 2 लाइन आती है तब आप गर्भवती हैं और यदि प्रेगनेंसी रिपोर्ट में एक ही लाइन आती है तो आप गर्भवती नहीं है ।
पीरियड्स नहीं आने पर क्या करना चाहिए ? Periods Nahin aane per kya karna chahie . periods ka late hona .
पीरियड्स नहीं आने के बहुत से कारण होते हैं । उनमें से एक मुख्य कारण होता है प्रेगनेंसी । यदि प्रेगनेंसी है तब पीरियड्स नहीं आता है और यदि पीरियड्स प्रेगनेंसी की वजह से नहीं आ रहा है तो कोई दिक्कत नहीं है । यदि किसी और वजह से नहीं आ रहा है कब आपको इसकी जांच करनी चाहिए कि पीरियड्स क्यों नहीं आ रहे हैं ।
पीरियड्स नहीं आने पर देसी और घरेलू नुस्खे आजमाना चाहिए । जिससे कि पीरियड आ जाए । बहुत सारे ऐसे घरेलू और देसी नुस्खे हैं जिनको अपनाने से और करने से पीरियड्स फिर से आने लगेंगे ।
माहवारी के कितने दिन बाद पूजा करनी चाहिए ? Mahavari ke kitne din bad puja Karni chahie .
आइए आप जानते हैं कि पीरियड्स यानी की माहवारी आने के कितने दिन बाद पूजा शुरू करनी चाहिए ।
हमारे धर्म ग्रंथ और शास्त्रों में बताया गया है कि किसी भी महिला या लड़की को पीरियड्स के 4 दिनों में पूजा नहीं करनी चाहिए और ना ही मंदिर में जाना चाहिए । पीरियड्स या माहवारी के 4 दिनों में पूजा करना वर्जित माना गया है
यदि कोई महिला या लड़की पूजा करना चाहती है तो वह माहवारी के पांचवें दिन पूजा कर सकती है 4 दिन तक उसे पूजा नहीं करना होता है और घर के कार्यों को भी नहीं करना होता है ।